देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय दलों के तीन उम्मीदवार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी हैं। अनिल बलूनी को मोदी और शाह का करीबी माना जाता है। उन्होंने उत्तराखण्ड में राजनीति की शुरुआत 2002 में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरकर की थी। निर्वाचन अधिकारी अनिल यादव द्वारा उनका नामांकन रद्द कर दिए जाने के बाद वे सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीते और 2005 में उपचुनाव हुए।
छह साल पहले अनिल बलूनी को भाजपा ने उत्तराखण्ड से राज्यसभा में भेजा। इनके नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मौजूद रहने की संभावना है।
टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राज माला शाह लक्ष्मी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। टिहरी लोकसभा से ही कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी नामांकन दाखिल करेंगे।