बीरौंखाल ब्लॉक अंतर्गत सिलोली गांव स्थित मैदान में हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सुकई की महिला टीम को हरा बिष्ट थापला की महिला टीम बनी इस वर्ष की चैंपियन।
पहले टॉस जीतकर सुकई की टीम ने बल्लेबाजी की। सुकई की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट खोकर 44 रन बनाए।
निर्धारित 45 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिस्ट थापला की टीम ने मात्र 7 ओवरों में केवल एक विकेट होकर 45 रन बना दिए।
बिस्ट थपला की ओर से कोमल ने खेलते हुए नाबार्ड 29 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। जिससे कमल मैन ऑफ द मैच की हकदार बनी।
इस पूरी प्रतियोगिता में कोटा गांव की अलका ने 212 रन बनाए जो की सर्वाधिक रहे। इसलिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कोटा गांव की अलका ने अपने नाम किया।
समापन समारोह में शांति देवी,, महिपाल पटवाल, जयपाल सिंह पायल विनोद नेगी, राजेश कंडारी , अमित भट्ट, सुनील कोटनाला आदि मौजूद थे।