पौड़ी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बढ़ते हुए अपराधों के चलते सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें 22 मकान मालिकों का चालान किया गया। साथ ही 2 लाख से अधिक की धनराशि जमा कराई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान के तहत श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़ – फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, छात्रों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का चालान किया गया। जिसमें 294 किरायेदारों, 186 मजदूरों और 43 रेड़ी- ठेली वालों का सत्यापन अभियान के तहत कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही 22 मकान मालिकों के विरुद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा – 83 के तहत 10-10 हजार का चालान किया गया। जिसमें चालान की कुल धनराशि 2,20,000 का चालान काटकर न्यायालय में जमा कराए। साथ ही अन्य 12 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा – 81 के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए 9,000 का जुर्माना भी वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अभियान चलाने से अपराधों में अंकुश लगाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने मकान मालिकों से भी अपील की, कि वह स्वयं भी किराएदारों के सत्यापन कराने में कोताही ना बरतें।