ऊधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के यहां तमंचे के बल पर लूटने आए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार। साथ ही पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूटा गया जेवरात व नगदी भी बरामद की।
पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए 2 ईनामी गैंगस्टर इरफ़ान व रिज़वान से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त पहले से ही 10-10 हज़ार के ईनामी अपराधी हैं। इनके गैंग लीडर दिलशाद और साजिद उर्फ़ कल्लन को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका था। पुलिस ने बताया कि इनके गैंग लीडर दिलशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने की योजना बनाई थी।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर, मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, और इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करते हुए, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने पुलिस टीम को 2,500 के ईनाम देने की घोषणा भी की।