जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति भदौरिया की सख्ती दिखाने लगी है असर, सड़कों को गड्ढे मुक्त करने में लगा लोक निर्माण विभाग

गढ़वाल। जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया के हालिया औचक निरीक्षण और सख़्त निर्देशों का असर अब ज़मीन पर दिखने लगा है। उनके निर्देशों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पौड़ी–सतपुली मार्ग पर पैडुल के पास हॉटमिक्स से गड्ढों की मरम्मत शुरू हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गड्ढामुक्त सड़क संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। निरीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब सड़कों पर काम शुरू किया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखी जाए और हर चरण की फोटोग्राफिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगली जांच में कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय जनता ने इस त्वरित कदम का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि जल्द ही मार्ग पूरी तरह सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *