कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं कोटद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में छापेमारी अभियान संचालित किया गया छापेमारी के दौरान डॉ0 सूरज, निवासी- कोटद्वार के मेडिकल स्टोर से कुल 6288 #नशीले_कैप्सूल (Spasmore Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride एवं Dicyclomine Hydrochloride) बरामद किए गए।
अरुण कंडवाल जो कि मेडिकल स्टोर में सूरज के साथ कार्य करता है जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुख्य अभियुक्त (मेडिकल संचालक) की तलाशी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। नशीले कैप्सूलों की अवैध बिक्री एवं भंडारण के मामले में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 289/2025, धारा-8/22 NDPS Act पंजीकृत किया गया।