अफगानिस्तान ने 7 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर चोरी का लगाया आरोप

काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने आरोप लगाया है कि 7 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर  अफगानिस्तान से चोरी किए गए हैं और इन चोरी किए गये 7 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों  को वापस करने की मांग की है।

अफगानिस्तान सरकार का कहना है कि ये सभी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान की संपत्ति है और किसी देश के पास इन्हें रखने का अधिकार नहीं है। 

दरअसल, ये मामला उस वक्त है जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी हुई थी। जाते जाते अमेरिकी सेना ने करीब 7.12 अरब डॉलर के अलग अलग हथियार अफगानिस्तान में ही छोड़ दिये थे।

रिपोर्ट के मुताबिक इन सातों हेलीकॉप्टर्स को उज्बेकिस्तान ले जाया गया था और अब उज्बेकिस्तान ने अमेरिका को सातों UH-60A ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर सौंप दिए हैं। जिसको लेकर अफगानिस्तान ने गहरी नाराजी जताई है। असल में सातों हेलीकॉप्टर मूल रूप से अफगानिस्तान एयरफोर्स के बेड़े का हिस्सा थे और 2021 में अफगान सरकार के पतन के बाद अफगान पायलट इन सातों हेलीकॉप्टर से भागकर उज्बेकिस्तान चले गये थे। उसके बाद से ये सातों हेलीकॉप्टर उज्बेकिस्तान में ही रह गये थे।

अमेरिका का UH-60A ब्लैक हॉक, एक बहुमुखी और युद्ध में आजमाया हुआ हेलीकॉप्टर है। ये 1970 के दशक से ही अमेरिकी एयरफोर्स का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। सिकोरस्की एयरक्राफ्ट ने इस हेलीकॉप्टर का डिजाइन किया था, जिसके इस्तेमाल अमेरिका अफगानिस्तान के साथ साथ खाड़ी देशों की लड़ाईयों में कर चुका है।

सोमाली गृह युद्ध में भी इस हेलीकॉप्टर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसके मजबूत डिजाइन और अनुकूलनशीलता ने इसे दुनिया भर के सैन्य बलों के लिए एक पसंदीदा हेलीकॉप्टर बना दिया है। वहीं, उज्बेकिस्तान ने सातों हेलीकॉप्टर्स को अमेरिका को सौंपकर अपनी रणनीतिक स्थिति के महत्व को दिखाया है। क्योंकि अमेरिका की कोशिश अफगानिस्तान से अपने सैन्य हार्डवेयर वापस ले जाने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *