देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने भेंट की।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रेखा नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर वे सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और शीघ्रातिशीघ्र इन मांगों को पूरा करने का प्रयटन करेंगे।
गौर तलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर मुखर रही हैं जिनमें धरना प्रदर्शन और रैलियाँ तक शामिल है।