देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस ने बाबा अमरीक गैंग का सफाया कर दिया। उसके गैंग के आखरी मुख्य सदस्य संजीव कुमार को गिरफ़्तार किया।
बाबा अमरीक गैंग के कई राज्यों में अरबों की धोखाधड़ी के मामलों में शामिल था। गैंग के मुख्य सरगना अमरीक सिंह के साथ ही गैंग के 7 सदस्यों को दून पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर जेल भेज चुकी है।
गैंग के आखरी सदस्य संजीव कुमार को गिरफ्तार करने व उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए 3 दिनों से दून पुलिस ने हरियाणा में डेरा डाला हुआ था लेकिन पुलिस की भनक लगते ही अभियुक्त संजीव कुमार गिरफ़्तारी से बचने के लिए घर से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को सभी जगह तलाश रही थी, आखिरकार सूचना मिलने पर अभियुक्त संजीव कुमार को मोहंड के पास से गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ़ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में जमीन की धोखाधड़ी व अन्य अपराधों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि बाबा अमरीक गैंग के सभी सदस्यों पर गैंगस्टर लगाई जाएगी।