कोटद्वार: गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक एवम लोक कलाकार संजय रावत के गीत हक की लडै का विमोचन पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व पूर्व मेयर हेमलता नेगी ने किया।
लोक गायक संजय रावत पूर्व में कोटद्वार के भूम्याल देवता जगदेव बाबा की स्तुति में सुप्रसिद्ध भजन के लिख चुके हैं।
यह गीत उनके द्वारा उत्तराखण्ड में मूल निवास 1950 को लागू कराने और भूमि सुधार कानून लागू कराने के लिए उत्तराखण्ड एवम उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा गया है। गीत के बोल एवम संगीत भी संजय रावत द्वारा दिया गया है।