गढ़वाल की फटाफट खबरें

                          गढ़वाल की फटाफट खबरें

१. ऊखीमठ के तल्लानागुर क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध पीठ नारी देवी की देवरा यात्रा तुंगनाथ घाटी के मक्कू गाँव पहुँची।

२. नंदानगर के लाखी गाँव की आराध्य मां द्वारी देवी का ब्रह्म निशान अपने अंतिम चरण में लाखी गांव में पहुँच गया। माता के ब्रह्म निशान की यात्रा 78 दिनों तक आयोजित होती है। 1 मार्च को माता के निशान अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।

३. एसएसबी प्रशिक्षित गोरिल्ला संगठन ने पेंशन, नौकरी, आश्रित लाभ एवं एक मुश्त राशि का भुगतान की मांगों पर अमल न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

४. गोचर के पाडुली में प्रस्तावित अस्पताल का हुआ भूमि पूजन। सौ बिस्तर वाले मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का होगा निर्माण।

५. आदिबद्री तहसील मुख्यालय पर डेढ़ साल पहले बनी पार्किंग की दीवारों पर दरार आने लगी है और टाइल उखड़ गई हैं।

६. चार धाम यात्रा में सीएचसी और पीएससी के डॉक्टरों की ड्यूटी नहीं लगेगी। 15 मार्च तक डॉक्टरों का रोस्टर तैयार करने और 30 अप्रैल तक तैयारी पूरी करने के मंडलायुक्त गढ़वाल ने दिए निर्देश।

७. 25,000 उपनल कर्मियों का 10% मानदेय बढ़ाएगी सरकार।

८. हाई कोर्ट ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त कर्मचारियों के मामले पर सुनवाई करते हुए याचिका कर्ताओं का पक्ष सुना। अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी।

९. हाई कोर्ट ने जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर दायर जनित याचिका पर अगली सुनवाई 10 जून को करने का फैसला किया। अल्मोड़ा निवासी पीसी तिवारी ने दायर की है जनहित याचिका।

१०. पुनर्वास की मांग को लेकर डोभन गांव के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। झील के आरएल 835 मीटर के दायरे में गांव के अन्य परिवारों का पुनर्वास वर्षों पहले कर दिया गया है, लेकिन अनुसूचित जाति के करीब 30 परिवारों को छोड़ दिया गया है।

११. लंबगांव में प्रताप नगर जन्म भूषण सम्मान से नवाजे गए न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल।

१२. थराली के राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में नए विषयों की स्वीकृति न होने समेत कई मांगों को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

१३. गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार पर डटी। केंद्रों पर लगे ताले ।

१४. गैरसैंण में बीडीसी बैठक में शिक्षा, पानी और सड़क के मुद्दे उठे। जल जीवन मिशन योजना पर उठाए सवाल। बोले गैरसैंण में टूटे हैं पानी के टैंक, गहरा रहा है पानी का संकट।

१५. श्रीनगर खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव के 34 से अधिक परिवार 3 वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत 34 परिवारों को हर घर हर नल से योजना से जोड़ने के लिए योजना का निर्माण कराया गया। लेकिन 3 वर्ष बाद भी नालों पर पानी नहीं पहुंचा। ग्रामीण नहीं करेंगे बिलों का भुगतान।

१६. पौड़ी बीजीआर परिसर में नैक की मॉक टीम को परिसर का बिना भौतिक निरीक्षण किया ही बैरंग लौटना पड़ा। छात्रों ने परिसर के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया शुरू।

१७. श्रीनगर में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नैक टीम के प्रस्तावित दौरे को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

१८. रिखणीखाल में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे छाए रहे। रिखणीखाल चिकित्सालय में एक-रे टेक्नीशियन और चिकित्सकों की तैनाती की, की गई मांग।

१९. धाद संस्था की ओर से कोटद्वार में आयोजित भाषा साहित्य विमर्श कार्यक्रम में साहित्य व शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने एक स्वर में गढ़वाली भाषा को आठवीं अनुसूची में दर्ज करने की मांग उठाई।

२०. कोटद्वार के रामपुर क्षेत्र में लैंसडाउन वनप्रभाग रेंज में हाथी ने रौंदी गेहूं की फसल

२१. पौड़ी में खाड्यूसैंण जेल के पास दिखाई दिए दो गुलदार। ग्रामीणों में फैली दहशत।

२२. श्रीनगर में  दहशत फैला रहे गुलदार। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद नहीं हो पा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *