22 फरवरी 2023 को अंसल ग्रीन वैली समिति के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने पार्षद संजय नौटियाल पर पांच अन्य पार्षदों एवं लगभग 70 के करीब कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर पेट्रोल छिड़कर जान से मारने के साथ ही सोने की चैन छीनना एवं अन्य लूटपाट का आरोप लगाया था।प्रवीण भारद्वाज के परिवार ने आरोप लगाया था कि नगर निगम के अधिकारी ऋषिपाल चौधरी, कुलदीप सरदार, पटवारी स्वयंवर दत्त भट्ट, ताराचंद आदि ने मिलकर बिना किसी आदेश के प्रवीण भारद्वाज का मकान तोड़ दिया था। प्रवीण भारद्वाज के परिवार के साथ भी भीड़ ने मार पीट गाली गलौज की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
24 फरवरी 2023 को प्रवीण भारद्वाज द्वारा उपरोक्त हमलावरों के विरुद्ध थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन 10 महीने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दायर नहीं की गई, इसके बाद प्रवीण भारद्वाज ने उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण ली।
उच्च न्यायालय नैनीताल इस प्रकरण में सख्त रुख अपनाते हुए थाना राजपुर पुलिस से पिछले 90 दिनों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।