हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेद्र डोबाल ने हरिद्वार जिले की 12 चौकी प्रभारियों सहित 19 दरोगाओं के भी तबादले किए गए हैं। जबकि वहीं कई नए दरोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया है।
तबादला की गई सूची
1- ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी को हरिद्वार कोतवाली की सप्तऋषि चौकी प्रभारी
2- सप्तऋषि चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगाई को प्रभारी चौकी लखनौता झबरेडा
3- झबरेडा से नीरज को कोतवाली मंगलौर
4- रानीपुर कोतवाली से सुनील रमोला को प्रभारी चौकी सोतए गंगनहर
5- आनंद मेहरा को शहर कोतवाली की मायापुर चौकी प्रभारी
6- मायापुर से देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली
7- हरकी पैड़ी से संजीव चौहान को मंगलौर कोतवाली की बाज़ार चौकी प्रभारी
8- प्रदीप राठौर को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी
9- नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को ज्वालापुर की बाज़ार चौकी प्रभारी
10- पुलिस लाइन से ध्वजवीर को नारसन चौकी प्रभारी
11- झबरेड़ा से नवीन को प्रभारी चौकी तहसील कोतवाली गंगनहर
12- विपिन कुमार को कोतवाली रुड़की
13- मंगलौर से अंशुल अग्रवाल को शहर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी
14- अर्जुन सिंह को कोतवाली मंगलौर
15- बहादराबाद थाने से एस 0आई0 सुधांशु कौशिक को फेरूपुर चौकी प्रभारी
16- नवीन चौहान को लक्सर कोतवाली की बाज़ार चौकी प्रभारी
17- ज्वालापुर कोतवाली से एस0आई0 प्रदीप कुमार को कोतवाली नगर
18- रानीपुर से अमित नौटियाल को थाना कनखल
19- बहादराबाद से ए0एस0आई0 राकेश कुमार को कोतवाली रुड़की