देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों/किरायेदारों का सत्यापन अभियान नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए।
सत्यापन अभियान सेलांकुई व सहसपुर क्षेत्र में चलाया गया। अभियान के दौरान सेलांकुई में जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठवाली गली और सहसपुर के चोई बस्ती, रामपुर, शंकरपुर, महमूद नगर आदि क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
जिसमें सत्यापन न करने वालों 35 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए उनसे 3,50,000 (साढ़े तीन लाख) का भी जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि सत्यापन अभियान आगे भी लगातार चलाया जाएगा। और उन्होंने मकान मालिकों से भी अपील की है कि वो किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं।