बड़ौदा। आज गुजरात से बेहद दुखद खबर आई है। गुजरात के बड़ौदा में एक पुल टूट गया। यह पुल आनंद को बड़ौदा से जोड़ने वाले रास्ते पर था।
अनिल धमेलिया जिलाधिकारी बड़ौदा ने पुल टूटने की इस घटना में नौ लोगों के मारे जाने और छह लोगों के घायल होने की पुष्टि की । अभी भी एक ट्रक और पिकअप वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह पुल गुजरात के बडौदा जिले में मही नदी में बना हुआ है। इसे गंभीरा पुल भी कहा जाता है। यह पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है।
यह पुल अचानक से दो हिस्सों में टूट गया जिससे वाहन नदी में गिर गाये।