कोटद्वार। कोटद्वार भाबर के मिलन चौक किशनपुरी में पिछले कुछ दिनों से शराब की दुकान और कैंटीन को हटाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसे तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।
लोगों द्वारा बताया गया कि यह शराब की दुकान और कैंटीन जशोधरपुर से हटाकर मिलन चौक किशनपुरी में खोली जा रही है। जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह शराब की दुकान और कैंटीन यहां ना खोलकर उसे उसी जगह पर वापस भेजा जाए, जहां पर वो पहले से चल रही थी। इसलिए स्थानीय लोगों द्वारा कुछ दिनों से यहां पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें उनका कहना है कि शराब की दुकान और कैंटीन यहां पर खुलने से उन्हें बाहर आने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा और शराब पीकर यहां पर हंगामा करेंगे जिससे क्षेत्र का माहौल भी ख़राब होगा। इससे क्षेत्र की महिलाओं, लड़कियों व बच्चों के लिए भी सुरक्षित नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक यहां से शराब की दुकान और कैंटीन हट नहीं जाती है, तब उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं मौके पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और अपने लिखित आश्वासन में उन्होंने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी से वार्ता करने के बाद सूचित किया जाता है की जो शराब की दुकान जशोधरपुर में संचालित हो रही है वह किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट की जानी प्रस्तावित नहीं है, उक्त शराब की दुकान का संचालन वहीं से होता रहेगा, जहां वर्तमान में है। जिसके बाद लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।