बंगलुरू। बंगलुरू में 2 सितंबर से शुरू होने वाली अंडर 15 बल्क वर्ग फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, जिसमें शर्मनाक ढंग से उत्तराखण्ड की दो टीमें सुब्रतो कप अंडर 15 फुटबॉल चैंपियनशिप में खेले बिना बाहर हो गई हैं।
उत्तराखण्ड की दो टीमें सहित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली कुल 35 में से 22 टीमें अधिक उम्र के खिलाड़ियों के टीम में होने की वजह से बाहर हो गई हैं।
सुब्रतो कप टूर्नामेंट में अब केवल 13 टीमें भाग लेंगी। ये टीमें चंडीगढ़, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, आई एस एस ओ, सी आई एस सी ई, आईपीएससी हैं।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं ने बताया कि सरकारी प्रमाण पत्रों के आधार पर स्पोर्ट्स कॉलेज में जो एडमिशन होते हैं, उनमें उम्र के लिए नगर पालिका और नगर निगम के प्रमाण पत्रों को देखा जाता है। बंगलुरू में एयर फोर्स की ओर से मेडिकल कराया गया था, इसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के चार और एमनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के पाँच छात्र तय से अधिक उम्र के निकले हैं।