राष्ट्रीय खेलों के लिए 22 करोड़ रुपयों से बनाया गया साइकिल ट्रैक जगह जगह से उधड़ा। उविपा ने उठाये सवाल ।

रुद्रपुर। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के समय निर्माण में लापरवाही व बन्दरबांट का मामला सामने आया है। जनवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने के लिए सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किये थे। लेकिन महज छह महीने बाद ही करोड़ों के निर्माण दरकने लगे हैं ऐसे में उत्तराखण्ड  विकास पार्टी ने इन निर्माणों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाये हैं।

ऊधमसिंह नगर में 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया साइकिल ट्रैक जगह-जगह से टूट गया है और उसमें बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। साइकिल ट्रैक पर जनवरी 2025, राष्ट्रीय खेलों के दौरान साइक्लिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं, और मात्र छह माह में ट्रैक अब खस्ताहाल है।

उत्तराखण्ड  विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि निर्माण के दौरान ही तकनीकी विशेषज्ञों और ठेकेदारों ने नींव और डामरीकरण की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई थी, लेकिन इन्हें अनदेखा कर काम जल्दबाजी में पूरा कर दिखावटी उद्घाटन कर दिया गया।

एडवोकेट जोशी ने कहा कि 22 करोड़ रुपये खर्च कर तैयार किया गया ट्रैक छह महीने भी नहीं टिक सका है और यह सीधे सीधे भ्रष्टाचार  है । उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के समय हुए निर्माण कार्यों का विशेष फिजिकल ऑडिट करने की मांग की । उन्होंने कहा कि जनता की गाड़ी कमाई का पैसे ऐसे भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *