कोटद्वार में पत्रकारिता के स्तंभ रहे स्वर्गीय देवेंद्र सिंह को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

कोटद्वार। कोटद्वार में पत्रकारिता की मिसाल रहे देवेंद्र सिंह की छठी पुण्य तिथि पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि आज भाजपा राज में सच्ची पत्रकारिता सीमा पर पहरा देने से भी दुरह हो गई है और भाजपा राज में पत्रकारों पर जिस तरह हमले हो रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत में मोदी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म करना चाहती है इसी लिए राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति नहीं होने दी जा रही है, सूचना आयुक्तों के अधिकारों में कटौती कर दी गई है, पर जनता को इसलिए नहीं पता चल रहा क्योंकि पत्रकारिता का काम बड़े मीडिया संस्थान नहीं कर रहे है वे चाटुकारिता को पत्रकारिता समझने लगे हैं।

 

इस अवसर पर बोलते हुए ठाकुर उम्मेद सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर रहे हैं, उनका असली उद्देश्य पत्रकारिता की बजाय कुछ और ही है।

श्रद्धांजलि देने वालों में चंद्रेश लखेड़ा, अतुल भट्ट, ठाकुर उम्मेद सिंह रावत, मनोज सिंह, आशीष किमोठी, राजीव गौड़, राजदर्शन मेंदोला, विपिन उनियाल, एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी, सूरज कुकरेती, कमल बिष्ट  और मुजीब नैथानी आदि  शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *