कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में और किसी चीज की गारंटी हो ना हो, लीक की पूरी गारंटी है। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने में आगे रही मोदी सरकार में जितने पेपर लीक हुए हैं उतना सत्तर सालों में पेपर लीक नहीं हो पाए, इस मामले में मोदी सरकार ने नेहरू सरकार को पीछे धकेल दिया है।
मुजीब नैथानी ने कहा कि मोदी सरकार कितना ही लीक छिपाने की कोशिश करे सोशल मीडिया के दौर में ऐसी खबरें जो मोदी सरकार की किरकिरी करा सकती हैं भी लीक हो जा रही हैं। वंदे भारत जैसी रेलों की छतों के लीक होने से लेकर राम मंदिर और संसद के नए भवन की छत लीक से लेकर नए नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की छतें तक लीक हो जा रही हैं। यह बता रहा है कि वर्तमान सरकार के समय में निर्माण का स्तर कितना घटिया है।
उन्होंने नए नए पुलों के टूटने को भी मोदी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की बानगी बताया। उन्होंने कहा कि जनता को मोदी सरकार में फैल रहे ऐसे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आवाज उठानी पड़ेगी, नहीं तो देश में आम आदमी का रहना मुहाल हो जायेगा।