देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत सांसदों से भी भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हाल ही में उत्तराखण्ड में आई विभिन्न आपदाओं के संबंध में था, जिसमें हर्षिल और धराली प्रमुख थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य हिट में आपदा पुनर्वास एवं पुननिर्माण हेतु करीब 7600 करोड़ के विशेष आपदा राहत पैकेज उत्तराखण्ड को देने की माँग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलहाल 1200 करोड़ रूपये आपदा राहत के रूप में उत्तराखण्ड को देने की घोषणा की। उम्मीद है कि इस पैकेज आपदा राहत और पुनर्वास के काम शुरू हो सकेंगे।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने 1200 करोड़ के पैकेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की विषम आर्थिक भौगोलिक स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ही 7600 करोड़ के विशेष आपदा राहत पैकेज की बात की थी। प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री की मजबूरियों को देखते हुए पैकेज स्वीकृत करना चाहिए था, जो प्रदेश के लिए हितकर होता।