कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने कोटद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र बनाये जाने की मांग की। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि महीनों से नजीबाबाद तक का रास्ता बदहाल है और उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य भी बंद पड़ा है, जिस वजह से लोगों को आवागम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि वर्ष 2020 में खनन के ओवर लोड डंपरों की वजह से पूरी सड़क ही धंस गई थी, तब सड़क का पुर्ननिर्माण इस वजह से नहीं किया गया था कि सड़क का चौड़ीकरण की प्रक्रिया चलायमान थी। मगर सालों से उक्त मार्ग पर निर्माण कार्य चलने से पहले ही बंद हो जाता है और वर्तमान में भी यही हालात हैं।
उन्होंने कहा कि जैसा कि बताया जा रहा है कि काम वन विभाग की स्वीकृति न होने की वजह से बंद पड़ा है, तो वन विभाग ने उक्त मार्ग पर पेड़ों के कटान को अनुमति कैसे और क्यों दी ? इसका मतलब है कि सड़क निर्माण की असली बात जनता से छिपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि वाकई मोदी डबल इंजन की सरकार इस मार्ग को बनाना चाहती तो वन विभाग की जमीन को छोड़ बाकी जगह की सड़क निर्माण कार्य को पूरा करती मगर सरकार ने तो निर्माण कार्य ही बंद करवाया हुआ है।
विदित हो कि मात्र 25 किलोमीटर की दूरी की सड़क पिछले कुछ सालों से अंडर कंस्ट्रक्शन ही चल रही है। पुरानी सड़क इस निर्माण कार्य में कहीं विलुप्त हो चुकी है और विभाग द्वारा तात्कालिक राहत के रूप में अस्थाई सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया है इसी लिए लोगों को मजबूरी में टूटी धूल भरी सड़क से गुजरना पड़ रहा है।