एक बछड़े ने रोका रेल संचालन, चालक को लेनी पड़ी यात्रियों की मदद

कोटद्वार। कोटद्वार नजीबाबाद के बीच रेल लाइन पर  8 से 10 किलोमीटर तक जंगल होने के कारण अक्सर हाथी, हिरण, नीलगाय और गुलदार जैसे जंगली जानवर रेल के संचालन में बाधा बनते रहते हैं। इसी लिए इतने इलाके में रेल की रफ्तार पर नियंत्रण लगाया गया है।

मगर रविवार को एक बछड़े ने कोटद्वार नजीबाबाद के बीच रेल संचालन को बाधित कर दिया। पैसेंजर ट्रेन इस क्षेत्र में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी कि रेल चालक को ट्रैक पर एक बछड़ा खड़ा दिखाई दिया। कई बार हॉर्न बजाने पर भी  जब बछड़ा ट्रैक से नहीं हटा तो ट्रेन से उतर कर बछड़े को ट्रैक से भगाने की कोशिश की, मगर बछड़ा ट्रैक पर ही दौड़ता चला गया।

ऐसे में चालक को काफी दूर तक रेल धीमी गति से चलानी पड़ी। थक हार कर  फिर चालक और कुछ रेल यात्री बछड़े के पीछे भागे आखिरकार अर्जुन नामक एक रेल यात्री ने अथक प्रयास के बाद बछड़े को पकड़ ही लिया, तब जाकर ट्रेन का संचालन सुचारू हो सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *