हल्दूचौड़ में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, आधुनिक तकनीक से होगा मोतियाबिंद का उपचार      

हल्दूचौड़। समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी के नेतृत्व में प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 फरवरी 2025, मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हरिओम बैंक्वेट हॉल, निकट GGIC दौलिया, हल्दूचौड़ में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में अनुभवी वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. अंकित गुप्ता (DNB Ophthalmology, FICO UK, FMR – Fellowship in Medical Retina) अपनी सेवाएँ देंगे। डॉ. गुप्ता एक Premium Phaco Refractive एवं Medical-Retina Specialist हैं।

शिविर में मोतियाबिंद, नाखूना और आँखों के पर्दे से जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड धारकों को अत्याधुनिक फेको तकनीक द्वारा बिना टांका, बिना चीरा और बिना दर्द के ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह विधि आँखों की सर्जरी में सबसे उन्नत तकनीकों में से एक मानी जाती है, जिससे मरीज को कम से कम असुविधा होती है और वे शीघ्र स्वस्थ हो सकते हैं। इसके अलावा, शिविर में डॉक्टर द्वारा चिन्हित मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी दी जाएँगी।      

 माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने बताया कि यह शिविर समाज के हर वर्ग के लिए उपलब्ध है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आँखें हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण इंद्रियों में से एक हैं, और सही समय पर उपचार न मिलने के कारण कई लोग दृष्टिहीनता का शिकार हो जाते हैं। इसलिए माधवी फाउंडेशन ने यह बीड़ा उठाया है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा पहुँचाई जाए।  

शिविर में भाग लेने के इच्छुक मरीजों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं लिंक्ड मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को सलाह दी गई है कि वे शिविर में स्नान करके आएँ, ताकि ऑपरेशन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।      

जो भी मरीज इस शिविर में अपनी आँखों की जाँच करवाना चाहते हैं, वे 18 फरवरी 2025 को हरिओम बैंक्वेट हॉल, निकट GGIC दौलिया, हल्दूचौड़ में पहुँच सकते हैं। अधिक जानकारी एवं किसी भी सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:  

📞 89090-39409, 75055-13125     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *