मोदी धामी डबल इंजन की सरकार खोल रही गाँव गली में शराब की उप दुकान, जानिये क्या कह रही महिला शक्ति !

थराली। रविवार को लोल्टी के समीप नागोली में शराब की उप दुकान के उद्घाटन की सूचना मिलने पर लोल्टी, तुंगेश्वर, देवराड़ा, हरचंद और आसपास के गांवों की महिलाएं मौके पर पहुंच गईं,जिसके बाद सभी महिलाओं ने एक स्वर में सड़क पर शराब की दुकान का विरोध किया।

रविवार सुबह से ही शराब की दुकान के आगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार समेत आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी में जुटी रहीं। महिलाओं ने कहा वे किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगी। महिलाओं के विरोध को देखते हुए आबकारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आंदोलनकारियों से वार्ता की गई, मगर वार्ता विफल रही। वार्ता विफल होने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने  मोदी धामी डबल इंजन की सरकार ,प्रशासन एवं अंग्रेजी शराब के विरोध में नारेबाजी की।

महिलाओं ने कहा अंग्रेजी शराब की उप दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। महिलाओं ने कहा लोल्टी इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय तलवारी नजदीक है. ऐसे में शराब की दुकान खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा।

महिलाओं ने  उप दुकान खोले जाने का विरोध किया। प्रदर्शनकारी महिलायें दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़ी हुई हैं। महिलाओं ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकार गांव गांव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की बजाय गांव शराब परोसने में जुटी हैं। फिलहाल आंदोलित महिलाओं के दबाव के चलते आबकारी विभाग के उच्चअधिकारियों ने शराब की बिक्री के लिए लोल्टी गांव की दुकान बंद रखने को कहा है।

उत्तराखंड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि मोदी धामी की डबल इंजन सरकार को केवल राजस्व चाहिए। उन्हें समाज के सामूहिक विकास से कोई मतलब नहीं है। उनको केवल शराब माफियाओं, खनन  माफियाओं और नजूल भूमि माफियाओं आदि के हितों का संरक्षण करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *