देहरादून। कांग्रेस नेत्री और रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण उनके विरुद्ध की जा रही ईडी की जॉच में पार्टी द्वारा कोई सहयोग ना किए जाने का आरोप लगाया।
उधर लक्ष्मी राणा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद लक्ष्मी राणा की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के कयास लगने शुरू हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी जॉच से बचने के लिए लक्ष्मी राणा भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि हरक सिंह की करीबी लक्ष्मी राणा के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। हरक सिंह और उसके करीबियों पर ईडी की छापेमारी से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही खेमों में सन्नाटा है।
दर असल कई राजनैतिक हस्तियों ने अपने ऊपर ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स आदि की कार्यवाही को देख भाजपा में राजनैतिक शरण ली और तब से किसी भी जॉच एजेंसी की ओर से उन्हें परेशान नहीं किया गया। इनमें सबसे प्रमुख असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पंवार जैसे नेता मुख्य हैं ।