देहरादून। यह चुनाव प्रत्याशियों के लिए मोदी नाव में सवार होकर जीते जाने का समझा जा रहा था, मगर टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर यह भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिक्कत का सबब बन रहा है। खास तौर पर तीन बार टिहरी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली राज लक्ष्मी शाह के लिए तो संकेत कत्तई अच्छे नहीं दिखाई दे रहे हैं।
पहले उत्तराखण्ड के उद्यान मंत्री गणेश जोशी के साथ पूर्व सैनिकों की बहस सांसद के खिलाफ नारे में बदल गई थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था अब जनरल वी के सिंह की प्रचार रैली के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक में जनरल वी के सिंह और सांसद के खिलाफ पूर्व सैनिक रोष व्यक्त करते हुए नारे लगा रहे हैं, और दूसरे वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सैनिकों से भिड़े हुए हैं जिसका पूर्व सैनिकों द्वारा वीडियो बना लिया गया है।
पूर्व सैनिकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी मांगों को पूरा करना तो दूर उनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में सप्ष्ट है कि सांसदों को मोदी सरकार में छूट नहीं है कि वे जनता की समस्या हल करने की दिशा में कुछ सकारात्मक कर सकें, उन्हें केवल और केवल मोदी नाम से प्रचार और प्रसार करने की छूट है।