हरिद्वार। मोदी राज में भाजपा नेताओं द्वारा पद का दुरुपयोग कर बालिकाओं के साथ अत्याचार का मामला फिर सामने आया है। इस बार भाजपा के नेता और उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में आदित्य राज सैनी के खिलाफ हरिद्वार में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।
अंकिता हत्याकांड, ममता बहुगुणा प्रकरण और पिंकी हत्याकांड में भाजपा नेताओं के नाम आने से पहले ही उत्तराखण्ड की जनता हतप्रभु थी, अब हरिद्वार में भाजपा नेता के खिलाफ एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला सामने आने से मोदी राज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके मूल संगठन के लोगों में महिलाओं के प्रति कोई आदर भाव नहीं है। पहले भी भाजपा कार्यालय में संघ के प्रचारक पर जब एक महिला ने आरोप लगाया था तो भाजपा नेताओं ने इसे नीड बता कर मामले को टालने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में जिस तरह वीआईपी प्रकरण और रिजॉर्ट तोड़े जाने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, वो बताता है कि मोदी राज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस कितनी सजग है।
एडवोकेट जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि हेलंघ घाटी प्रकरण उस व्यक्ति को कमतर लग सकता है जिसका परिवार ना हो या जिसके मन में महिलाओं और बच्चों के प्रति कोई आदर भाव ना हो। हेलंग घाटी प्रकरण और डॉक्टर उनियाल प्रकरण पर मोदी सरकार ने साल बीत जाने के बाद भी आज तक कुछ नहीं किया, क्योंकि इनकी नजर में महिलाओं की कोई इज्जत है ही नहीं। ऐसे में ऐसे लोगों का सत्ता में बैठे रहना गढ़वाली कुमाऊनी समाज के लिए घातक है।